17 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत-ए ने दूसरी पारी में भारत-ए ने 4 विकेट गवांकर 158 रन बना लिए हैं। पिता चाहते थे अश्विन बने तेज गेंदबाज लेकिन एक हादसे ने बदली अश्विन की तकदीर..
भारत-ए अभी भी ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पहली पारी के जवाब में 108 रन पीछे हैसलामी बल्लेबाज अखिल हर्वधकर 82 रन के साथ संजू सैमसन 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी 435 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया 'ए' की टीम आज 5 विकेट पर 319 रन से आगे खेलने उतरी और हिल्टन कार्टराइट के शतक की बदौलत टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। उन्होंने 193 गेंदों में 15 चौको व एक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली।
शार्दुल ठाकुर ने कप्तान और विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराकर कार्टराइट को पवेलियन भेजा। इसके शार्दुल और जयंत ने पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पहली पारी 435 रन पर सिमटी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 266 रन की विशाल बढ़त हासिल की।