Advertisement
Advertisement
Advertisement

अखिल की असरदार पारी लेकिन भारत-ए पर हार का खतरा बरकरार

17 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत-ए ने दूसरी पारी में भारत-ए ने 4 विकेट गवांकर 158

Advertisement
अखिल की असरदार पारी लेकिन भारत-ए पर हार का खतरा बरकरार
अखिल की असरदार पारी लेकिन भारत-ए पर हार का खतरा बरकरार ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 17, 2016 • 05:30 PM

17 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर मैदान में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत-ए ने दूसरी पारी में भारत-ए ने 4 विकेट गवांकर 158 रन बना लिए हैं।  पिता चाहते थे अश्विन बने तेज गेंदबाज लेकिन एक हादसे ने बदली अश्विन की तकदीर..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 17, 2016 • 05:30 PM

भारत-ए अभी भी ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पहली पारी के जवाब में 108 रन पीछे हैसलामी बल्लेबाज अखिल हर्वधकर 82 रन के साथ संजू सैमसन 34 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए की पहली पारी 435 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया 'ए' की टीम आज 5 विकेट पर 319 रन से आगे खेलने उतरी और हिल्टन कार्टराइट के शतक की बदौलत टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। उन्होंने 193 गेंदों में 15 चौको व एक छक्के की मदद से 117 रन की पारी खेली।

Trending

शार्दुल ठाकुर ने कप्तान और विकेटकीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराकर कार्टराइट को पवेलियन भेजा। इसके शार्दुल और जयंत ने पुछल्ले बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी आउट कर दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पहली पारी 435 रन पर सिमटी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 266 रन की विशाल बढ़त हासिल की।

भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट और जयंत यादव ने तीन विकेट चटकाए। इसके अलावा वरुण आरोन और हार्दिक पांड्या के खाते में भी एक-एक विकेट आया। ऑस्ट्रेलिया ए की विशाल बढ़त के जवाब में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत 'ए' की शुरुआत अच्छी रही । हर्वधकर और फैज फजल (29) की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। डीन ने फजल को रनआउट कर इस साझेदारी को तोड़ा ।

इसके बाद स्पिनर जान हॉलैंड ने अपनी स्पिनर का कहर बरपाया और करुण नायर (1), मनीष पांडे (8) और नमन ओझा (0) का शिकार कर भारत 'ए' को बैकफुट पर धकेल दिया। दूसरी पारी अभी भारत-ए के 6 विकेट शेष है और अभी भी 108 रन पीछे है। भारत 'ए' की पहली पारी 169 रन पर सिमटी थी।

Advertisement

TAGS
Advertisement