राजस्थान रॉयल्स(RR) के नन्हे सितारे वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) और चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के युवा ऑलराउंडर आयुष मात्रे(Ayush Mhatre) के बीच IPL मैच के बाद हुई मज़ेदार बातचीत सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। 14 साल के वैभव ने हमेशा की तरह इस बार भी 'बैट डील' को लेकर अपने फनी अंदाज़ से सबको हंसा दिया।
राजस्थान रॉयल्स कैंप में IPL 2025 के दौरान मैदान के बाहर भी खूब एंटरटेनमेंट देखने को मिला। हाल ही में टीम के 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी और चेन्नई सुपर किंग्स के 17 साल के ऑलराउंडर आयुष मात्रे के बीच बैट को लेकर हुई मज़ेदार नोकझोंक का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर किया है।
वीडियो में जब कैमरा क्रू ने उन्हें आयुष से बैट मांगने को कहते तो वैभव कहते हैं “ये अपना भाई है, ये देगा नहीं, ये मुझसे बैट मांग रहा है, अभी तक कोई मुझसे बैट ले पाया है?” उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं। बैट को लेकर वैभव की यह ‘सीरियस’ डीलिंग फैंस को काफी पसंद आ रहा है।