Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: हेटमायर,गुरकीरत की धमाकेदार पारी से जीती आरसीबी,हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ीं

बेंगलुरू, 5 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का आगाज हार के साथ करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लीग का अंत जरूर जीत के साथ किया। बेंगलोर ने शनिवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले...

Advertisement
Hetmyer and Gurkeerat
Hetmyer and Gurkeerat (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2019 • 12:57 AM

इन दोनों के रहते बेंगलोर की जीत की राह पर आसानी से बढ़ रही थी, लेकिन राशिद खान ने हेटमायेर और खलील अहमद ने गुरकीरत को आउट कर मैच में रोमांच ला दिया। खलील ने वॉशिंगटन सुंदर (0) को भी पवेलियन में भेज बेंगलोर की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 05, 2019 • 12:57 AM

आखिरी ओवर में बेंगलोर को जीत के लिए छह रनों की दरकार थी। उमेश ने मोहम्मद नबी की शुरुआती दो गेंदों पर दो चौके मार बेंगलोर को इस सीजन की पांचवीं जीत दिलाई। बेंगलोर ने सीजन का अंत 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार से मिले 10 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर रहते हुए किया। 

Trending

हैदराबाद के लिए खलील ने तीन, भुवनेश्वर ने दो और राशिद ने एक विकेट लिए। 

इससे पहले, आठवें ओवर में मैदान पर कदम रखने वाले विलियम्सन ने विकटों के गिरते सिलसिले के बीच एक छोर संभाले रखा और शानदार अर्धशतकीय पारी खेल हैदराबाद टीम को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 175 रनों का मजबूत स्कोर दिया। 

उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों का सामना किया, और पांच चौके व चार छक्के जड़े। विलियम्सन ने आखिरी ओवर में 28 रन जोड़े। बेंगलोर के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए। नवदीप सैनी के हिस्से दो विकेट आए। 

हैदराबाद की सालमी जोड़ी रिद्धिमान साहा और मार्टिन गुप्टिल ने तेज शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 46 रन टांगे। 11 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाने वाले साहा के विकेट के साथ इस साझेदारी का अंत सैनी ने किया। 

Advertisement


TAGS IPL 2019
Advertisement