Advertisement
Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2016: पंजाब के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी

हैदराबाद, 22 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी। हैदराबाद ने आईपीएल में अब तक खेले गए

Advertisement
आईपीएल 2016: पंजाब के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी
आईपीएल 2016: पंजाब के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 22, 2016 • 11:15 PM

हैदराबाद, 22 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने जीत के क्रम को जारी रखना चाहेगी। हैदराबाद ने आईपीएल में अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से दो में लगातार जीत हासिल की है और शनिवार को टीम इसी इरादे के साथ मैदान में उतरेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 22, 2016 • 11:15 PM

दो मैच हार चुकी डेविड वार्नर की टीम मुंबई इंडियंस और गुजरात लॉयन्स को हराकर आईपीएल सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। सूची में सबसे नीचे पंजाब है। पंजाब ने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में केवल एक जीत के साथ दो ही अंक हासिल किए हैं।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में हैदराबाद की टीम एक बार फिर कप्तान वार्नर के प्रदर्शन पर निर्भर रहेगी। आस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज अब तक खेले गए मुकाबलों में 235 रन बनाकर बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। शिखर धवन के साथ उनकी नाबाद 137 रनों की साझेदारी की बदौलत हैदराबाद ने गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में जीत हासिल की थी।

मोइजेज एनरिक्स, इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा, नमन ओझा के रहते हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी का मध्यक्रम और निचला क्रम मजबूत है। भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी की कमान अच्छे से संभाल रहे हैं और उन्हें मुस्तफिजुर रहमान, बरिंदर सरन और हेनरिक्स का अच्छा साथ मिल रहा है।

पंजाब के पास भी ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, डेविड मिलर और मुरली विजय जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन, इनका अनियमित प्रदर्शन समस्या बना हुआ है। गेंजबाजी में पंजाब के पास मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा जैसे अच्छे गेंदबाज हैं और वे हैदराबाद की बल्लेबाजी को प्रभावित कर सकते हैं।

टीमें :

किंग्स इलेवन पंजाब : डेविड मिलर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, काइल अबॉट, मुरली विजय, मनन वोहरा, मिशेल जॉनसन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, अनुरीत सिंह, अक्षर पटेल, रिद्धिमान साहा, प्रदीप साहू, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, मारकस स्टोइनिस, अरमान जाफर, स्वप्निल सिंह, केसी. करिअप्पा, फरहान बेहरदीन, ऋषि धवन, गुरकीरत सिंह मान, शार्दुल ठाकुर और निखिल नाइक।

Trending

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, शिखर धवन, मोइजेज हेनरिक, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, अभिमन्यु मिथुन, इयोन मोर्गन, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा, विजय शंकर, करन शर्मा, बरिंदर सरन, त्रिमालसेट्टी सुमन, आदित्य तारे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement