दुबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम का कमाल, टेस्ट में तोड़ दिया विराट कोहली का रिकॉर्ड
26 नवंबर। हेरिस सोहेल (147) और बाबर आजम (नाबाद 127) के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पांच विकेट पर
26 नवंबर। हेरिस सोहेल (147) और बाबर आजम (नाबाद 127) के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पांच विकेट पर 418 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। वह अभी पाकिस्तान के स्कोर से 394 रन पीछे है जबकि उसके पूरे 10 विकेट शेष है। स्कोरकार्ड
Highest batting average in Tests this year. Babar Azam is on top. #PakvNZ pic.twitter.com/pmZmu0ruk0
Trending
— Mazher Arshad (@MazherArshad) November 26, 2018
स्टंप्स के समय जीत रावल 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन और टॉम लाथम 23 गेंदों पर एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। सोहेल ने 81 और बाबर आजम ने अपनी पारी को 14 रन से आगे बढ़ाया।
सोहेल और आजम ने संभलकर खेलते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए। सोहेल का यह दूसरा जबकि आजम का यह पहला शतक है। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 186 रन जोड़े।
पाकिस्तान ने अपना पांचवां विकेट 360 के स्कोर पर सोहेल के रूप में खोया। उन्होंने 421 गेंदों की मैराथन पारी में 13 चौके लगाए।
आजम ने कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 30) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। आजम ने 263 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के जड़े। सरफराज ने 45 गेंदों पर तीन चौके लगाए।
उनके अलावा अजहर अली ने 81, असद शफीक ने 12 और इमाल उल हक तथा मोहम्मद हफीज ने नौ-नौ रन बनाए। स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम को दो और, पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कर मैच जिताने वाले एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट झटके।
Coming of age year for Babar Azam. He is averaging 67.71 in Tests in 2018 with match-winning innings at Malahide and Lord's. He has been dismissed only 4 times by bowlers in 10 inns this year - three run outs and as many not outs. #FutureStar
— Mazher Arshad (@MazherArshad) November 25, 2018