ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया अनोखा संयोग, ऐसा होते ही अविश्वसनीय लिस्ट में हुए शामिल
डिलेड, 9 दिसम्बर | चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307...
डिलेड, 9 दिसम्बर | चेतेश्वर पुजारा (71) और अजिंक्य रहाणे (70) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में 307 रनों का स्कोर खड़ा किया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
एडिलेड ओवल मैदान पर जारी मैच में इस पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया है। इस समय दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट गिर गए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस ने अपने डेब्यू टेस्ट में एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मार्कस हैरिस ने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 26 रन बनाए और आउट हुए।
मार्कस हैरिस के साथ ऐसा होते ही वो एक हैरत भरे रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। मार्कस हैरिस दुनिया के ऐसे बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिनके नाम टेस्ट मैच की दोनों पारियों में एक जैसा स्कोर बनानें का कारनामा दर्ज हो।
मार्कस हैरिस से पहले 6 बल्लेबाजों के साथ ऐसा संयोग टेस्ट क्रिकेट में घटित हुुआ है।
Highest identical scores in each inngs of Test debut:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 9, 2018
36 Dan Taylor v Eng, 1914
33 Abid Ali v Aus, 1967
33 Soumya Sarkar v Pak, 2015
29 Augustus Tancred v Eng, 1889
27 Arthur Carr v SA, 1922
27 M Ramprakash v WI, 1991
26 Marcus Harris v Ind, 2018#AUSvIND