कागिसो रबाडा ने अमला के साथ मिलकर रचा यह हैरान करने वाला टेस्ट रिकॉर्ड
25 जनवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहानसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाइट वॉचमैन कागिसो रबाडा 31 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर रहाणे को स्लिप में कैच थमाकर पवेलियन लौटे। लाइव स्कोर रबाडा जिस वक्त पवेलियन
25 जनवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहानसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन नाइट वॉचमैन कागिसो रबाडा 31 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर रहाणे को स्लिप में कैच थमाकर पवेलियन लौटे। लाइव स्कोर
रबाडा जिस वक्त पवेलियन पहुंचे उस वक्त साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 80 रन था। कागिसो रबाडा ने हाशिम अमला के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन की पार्टनरशिप करके भारत के गेंदबाजों को खुब परेशान किया।
Trending
कागिसो रबाडा ने आउट होने से पहले एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। रबाडा अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने में सफल रहे हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
हाशिम अमला के साथ राबाडा ने 64 रन की पार्टनरशिप करी है इससे पहले 2016 में रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन की पार्टनरशिप जोहानसबर्ग में करी थी।
Highest stands Rabada involved in:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 25, 2018
59 with H Amla v Ind, Joburg, 2018 *
56 with C Morris v Eng, Joburg, 2016
53 with T Bavuma v Eng, Oval, 2017#SAvIND