दूसरे टेस्ट में भी शतक जमाकर मयंक अग्रवाल ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
10 अक्टूबर। भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमा दिया है। गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया था। मयंक अग्रवाल ने इस पारी में गेंद
10 अक्टूबर। भारत के ओपनर मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमा दिया है। गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जमाया था।
मयंक अग्रवाल ने इस पारी में गेंद का सामना कर शतक जमाने का कमाल किया।अपनी पारी में मयंक अग्रवाल ने 15 चौके और 2 छक्के जमाने में सफल रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने चौका जमाकर शतक पूरा करने का कमाल किया।
Trending
बता दें कि पुणे में आखिरी दो फर्स्ट क्लास पारी में मयंक अग्रवाल ने कमाल किया है और आज शतक और साल 2017 नवंबर में महाराष्ट्र के खिलाफ 304 रनों की नाबाद पारी खेली थी।अग्रवाल 108 रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर स्लिप में कप्तान फाफ डु प्लेसी के द्वारा लपके गए।
मयंक अग्रवाल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टेस्ट क्रिकेट के पहली पारी में अग्रवाल का बल्लेबाजी औसत 89.33 का है जो टेस्ट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा है। इस मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिनका बल्लेबाजी औसत टेस्ट की पहली पारी 65.97 का रहा है।
Highest Test Batting Avg In 1st Inning (Indians)
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) October 10, 2019
Agarwal - 89.33*
Sachin - 65.97
Kambli - 64.66
Pujara - 63.23
Sehwag - 58.11
*(Minimum 500 runs)