दक्षिण अफ्रीका के एक निराशाजनक दौरे के बाद सभी भारतीय फैंस की निगाहें अब भारत और वेस्ट इंडीज के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज पर है। वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत फरवरी में होने वाली है जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी जल्द ही होने वाला है।
ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि इस बार किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलने वाला है। वहीं, अगर हाल ही में बीती विजय हज़ारे ट्रॉफी की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने ऐसा ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है कि वो 6 साल बाद दोबारा से टीम इंडिया का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं।
ऋषि धवन की कप्तानी में ही हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021 भी जीती थी। इस दौरान खुद ऋषि धवन ने अपने ऑलराउंड खेल से खूब वाहवाही बटोरी है। धवन ने आठ मैचों में ना सिर्फ 17 विकेट लिए थे बल्कि बल्ले से भी धमाल मचाते हुए 458 रन बनाए थे। इस दौरान वो अपनी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका में नज़़र आए थे। ऐसे में चयनकर्ता आगामी सीरीज के लिए उन्हें इसी भूमिका के लिए चुन सकते हैं।