VIDEO : उमरान मलिक की सबसे तेज़ गेंद पर उठे सवाल, इंग्लिश ब्रॉडकास्ट में कुछ और ही दिखा
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे के दौरान उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया लेकिन मैच के बाद इस रिकॉर्ड को लेकर बवाल शुरू हो
श्रीलंका को टी-20 सीरीज में धूल चटाने के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत के साथ आगाज़ किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 67 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में बल्लेबाज़ों के बाद तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक लाइमलाइट लूट गए।
उमरान ने इस मैच में आठ ओवर में 57 रन देकर 3 विकेट लिए और इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उमरान ने इस मैच में 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डालकर ये उपलब्धि हासिल की लेकिन मैच खत्म होने के बाद उनकी इस उपलब्धि को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि आधिकारिक हिंदी और अंग्रेजी भाषा के प्रसारण में एक ही डिलीवरी के स्पीड गन पर अलग-अलग नंबर्स दिखाई दिए और इसी के चलते फैंस के मन में बड़ा भ्रम पैदा हो गया है।
Trending
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) January 11, 2023
पावरप्ले के ठीक बाद उमरान ने अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाली, ये श्रीलंका की पारी का 14वां ओवर था। इस दौरान हिंदी प्रसारण में स्पीड गन पर कुछ भी नहीं दिखा, लेकिन कुछ ही क्षण बाद, उस ओवर की प्रत्येक डिलीवरी की गति दिखाई दी जिसमें चौथी गेंद 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली थी।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) January 11, 2023
Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule
हालांकि, अंग्रेजी प्रसारण में वही डिलीवरी 145.7 किलोमीटर प्रति घंटा देखी गई। इसे देखकर सोशल मीडिया पर एक बड़ा भ्रम पैदा हो गया है और अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिरकार उस गेंद की असली गति क्या थी? फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार सच क्या था और क्या उमरान की ये गेंद रिकॉर्डबुक में वहीं, यदि उमरान की वो गेंद 156 किलोमीटर प्रति घंटे की थी, तो उमरान भारत के लिए टी-20, वनडे और आईपीएल में सबसे तेज डिलीवरी का रिकॉर्ड बना चुके हैं। टी-20 में उनकी सबसे तेज डिलीवरी 155 किमी प्रति घंटे की है, जिसे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ छह दिन पहले ही डाली थी। जबकि, उनकी सबसे तेज गेंद आईपीएल में थी, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार छू ली थी।