Advertisement

VIDEO: पहली ही गेंद पर चौका खाया… दूसरी पर बिखेर दिए स्टंप्स, ट्रेंट बोल्ट ने फिर दिखाया जलवा!

वानखेड़े की पिच, सामने विराट कोहली और फिल सॉल्ट जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़… लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें IPL इतिहास का सबसे ख़तरनाक नई गेंद वाला गेंदबाज़ कहा जाता है।

Advertisement
VIDEO: पहली ही गेंद पर चौका खाया… दूसरी पर बिखेर दिए स्टंप्स, ट्रेंट बोल्ट ने फिर दिखाया जलवा!
VIDEO: पहली ही गेंद पर चौका खाया… दूसरी पर बिखेर दिए स्टंप्स, ट्रेंट बोल्ट ने फिर दिखाया जलवा! (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Apr 07, 2025 • 08:15 PM

धांसू शुरुआत करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर अपने पहले ओवर वाले रिकॉर्ड को मजबूत कर दिया। पहले ही ओवर में पहले चौका खाया, लेकिन अगली ही गेंद पर फिल सॉल्ट के स्टंप्स उड़ा दिए। बोल्ट ने आईपीएल में अपने पहले ओवर में 31वां विकेट झटका और इस मामले में बाकी सभी गेंदबाज़ों से काफी आगे निकल गए हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार 27 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

Ankit Rana
By Ankit Rana
April 07, 2025 • 08:15 PM

मुंबई इंडियंस और आरसीबी के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में जब हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी, तो सबकी नज़र बोल्ट पर ही थी। पहली गेंद पर ही फिल सॉल्ट ने जोरदार चौका जड़कर जैसे चेतावनी दे दी थी। लेकिन बोल्ट कहां पीछे हटने वालों में से हैं! अगली ही गेंद पर उन्होंने वो किया जो वो सालों से करते आ रहे हैं—गेंद को अंदर की ओर स्विंग कराया और सॉल्ट के स्टंप्स उड़ा दिए।

Also Read

यह रही VIDEO:

यह IPL में उनका 31वां पहला ओवर वाला विकेट था। यानी IPL के इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ अब भी वही हैं—ट्रेंट बोल्ट। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं भुवनेश्वर कुमार जिनके नाम हैं 27 विकेट। 

IPL में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़:

  • 31 विकेट – ट्रेंट बोल्ट
  • 27 विकेट – भुवनेश्वर कुमार
  • 15 विकेट – प्रवीण कुमार
  • 13 विकेट – संदीप शर्मा
  • 13 विकेट – दीपक चाहर

सीज़न में यह दूसरी बार है जब बोल्ट ने पहले ही ओवर में विकेट निकाला है। इससे पहले कोलकाता के खिलाफ उन्होंने सुनील नरेन की गिल्लियां उड़ाई थीं।

टीमें इस मैच के लिए
आरसीबी की प्लेइंग XI: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इंपैक्ट सब: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: विल जैक्स, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और विग्नेश पुथुर।
मुंबई इंडियंस के इंपैक्ट सब: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार और राज बावा।

Advertisement

Advertisement