भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलनी वाली है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी रिलैक्स नज़र आ रहे हैं और इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक शब्द में अपने विचार रखते दिखे हैं।
यह वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में शुभमन गिल से लेकर मोहम्मद शमी तक, सभी ने कप्तान रोहित शर्मा को ध्यान करके उनके लिए एक खास शब्द कहा। यानी भारतीय खिलाड़ियों ने वह एक शब्द बताया है जो कि उन्हें रोहित शर्मा को ध्यान करके सबसे पहले याद आता है।
शुभमन गिल और अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कप्तान रोहित के लिए 'हिटमैन' शब्द का इस्तेमाल किया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने रोहित की तारीफ करते हुए उन्हें मोस्ट टैलेंटिड प्लेयर में से एक कहा। पुजारा का मानना है कि रोहित ने बतौर कप्तान शानदार काम किया है। बात करें अगर रविचंद्रन अश्विन की तो उन्होंने कप्तान रोहित के लिए 'क्लास' शब्द का इस्तेमाल किया जिससे यह समझ आता है कि अश्विन रोहित शर्मा की बैटिंग के दीवाने हैं।