Hobart Hurricanes beat Sydney Sixers by 7 runs (Pic Credit- Twitter)
कप्तान मैथ्यू वेड के 86 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर बीबीएल के 52वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी सिक्सर्स को 7 रनों से हरा दिया।
होबार्ट हरीकेंस के दिए गए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही और 37 रन पर ही टीम के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उनकी तरफ से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने सबसे ज्यादा 78 रनों क पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मोइजेस हेनरिकेस ने 25 गेंदों में 43 रन बनाए। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई। निर्धारित 20 ओवरों में सिडनी सिक्सर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।