Advertisement

यूएई को रौंदकर हॉंग-कॉंग ने किया एशिया कप 2018 में क्वालीफाई , ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो

6 सितंबर,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले में हॉंग- कॉंग ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही हॉंग- कॉंग एशिया कप 2018 में शामिल होने वाली

Advertisement
 हॉंग-कॉंग एशिया कप 2018
हॉंग-कॉंग एशिया कप 2018 (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 06, 2018 • 04:23 PM

6 सितंबर,(CRICKETNMORE)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एशिया कप क्वालीफायर के फाइनल मुकाबले में हॉंग- कॉंग ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही हॉंग- कॉंग एशिया कप 2018 में शामिल होने वाली छठी टीम बन गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 06, 2018 • 04:23 PM

हॉंग-कॉंग का पहला मैच 16 सितंबर को पाकिस्तान से होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को भारत से होगा। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई ही कर रहा है। 

Trending

मैच की शुरूआत में बारिश के खलल ने खलल डाला और  ओवरों की संख्या घटाकर 24 कर दी गई। जिसके बाद टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी यूएई ने अशफाक अहमद के अर्धशतक की बदौलत 24 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। अहमद ने 51 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली।

हॉंग-कॉंग के लिए एजाज खान ने पांच, नदीम अहमद ने तीन और तनवीर अफजल ने एक विकेट हासिल किया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

इसके जवाह में हॉंग-कॉंग ने 23.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। निजाकत खान ने 38 रन, अंशुमन रथ ने 28 रन. क्रिस्टोफर कार्टर ने 33 रन, और एहसान खान ने 29 रन की पारी खेली।

यूएई के लिए मोहम्मद नवेद ने दो, वहीं आमिर हयात, अहमद रजा, रोहन मुस्तफा और शाईमैन अनवर ने एक-एक विकेट हासिल किया।  

Advertisement

Advertisement