Afghanistan vs Hong Kong, Asia Cup 2025: हॉन्ग-कॉन्ग की टीम ने मंगलवार (9 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में एशिया कप 2025 के मुकाबले में खराब फील्डिंग का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
अफगानिस्तान की पारी के दौरान हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाड़ियों ने पांच कैच छोड़े, यह टी-20 एशिया कप की एक पारी में किसी भी टीम द्वारा छोड़ी गई सबसे ज्यादा कैच है।
इस दौरान ओपनिंग बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को तीन जीवनदान मिले। 2021 से टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी के दौरान किसी भी बल्लेबाज को मिले संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा जीवनदान है।
बता दें कि अटल को पारी के पहले ही ओवर में 4 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाय़ा और बाद में मिले और मौकों के चलते टीम के टॉप स्कोरर रहे। अटल ने 52 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अलावा उमरजई ने 21 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें दो चौके और पांच छक्के जड़े।