सीके नायडू अवॉर्ड पाना गर्व की बात : दिलीप वेंगसरकर
‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि वह भारत में क्रिकेट
नई दिल्ली, 18 नवंबर (हि.स.) । ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि वह भारत में क्रिकेट से जुड़े सर्वोच्च सम्मान के लिए चुने जाने पर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और उन्हें गर्व की अनुभुति हो रही है।
58 वर्षीय दायें हाथ के बल्लेबाज को भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले 21 नवंबर को आयोजित होने वाले बोर्ड के वार्षिक पुरस्कार समारोह में यह अवॉर्ड दिया जाएगा। अवॉर्ड के साथ एक प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का एक चेक भेंट किया जाएगा। वेंगसरकर इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई द्वारा नामित किए जाने वाले 19वें व्यक्ति हैं।
Trending
वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता, बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष शिवलाल यादव और उनके मानद सचिव संजय पटेल जैसों सदस्यों की एक समिति ने पुरस्कार के लिए वेंगसरकर को नामित किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप