वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया ही बल्कि इस मामले में भी यह मैच बना नंबर वन
24 जून। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को हुए आईसीसी विश्व कप महामुकाबले को हॉटस्टार पर रिकार्ड 10 करोड़ लोगों ने देखा। हॉटस्टार पर एक दिन में इससे पहले इतने सारे लोग कभी भी स्ट्रीमिंग के लिए जमा
24 जून। भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को हुए आईसीसी विश्व कप महामुकाबले को हॉटस्टार पर रिकार्ड 10 करोड़ लोगों ने देखा। हॉटस्टार पर एक दिन में इससे पहले इतने सारे लोग कभी भी स्ट्रीमिंग के लिए जमा नहीं हुए थे।
खुद हॉटस्टार ने एक बयान जारी करके कहा है कि सबसे अहम बात यह है कि इन 10 करोड़ लोगों में से 66 फीसदी बड़े मेट्रो शहरों से बाहर के थे।
Trending
भारत ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए उस महामुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था।
इस सीजन में आईसीसी विश्व कप का अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में लाइव स्ट्रीमिंग किया जा रहा है।
हॉटस्टार के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर वरुण नारंग ने कहा कि उनकी कम्पनी एक समय में इतने सारे लोगों को बिना किसी रुकावट के मनोरंजन देकर खुशी महसूस कर रही है।