बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ ये बांग्लादेश की पहली जीत है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस भी दिलचस्प हो गई है।
पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम भी फाइनल की रेस में आ चुकी है जबकि पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर खिसक गई है। बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2019-21 और 2021-23 दोनों संस्करणों में अंतिम स्थान पर रही थी। दोनों संस्करणों में खेले गए 19 टेस्ट मैचों में से उन्होंने एक जीता, दो ड्रॉ खेले और 16 हारे लेकिन जब 2023-25 संस्करण में ये टीम अलग नजर आ रही है।
ये शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि बांग्लादेश की टीम भी फाइनल में जगह बनाने की दावेदार होगी लेकिन बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सर्कल में अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने सिलहट में न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराया था और जब दौरे पर आई श्रीलंका ने उन्हें 2-0 से हरा दिया, तो बहुत कम लोगों ने बांग्लादेश को मौका दिया था। हालांकि, रावलपिंडी में पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत ने बांग्लादेश को फिर से दावेदार बना दिया है।