Advertisement

क्या बांग्लादेश खेल सकता है WTC Final 2025? ये रहा Shocking समीकरण

बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हैं।

Advertisement
क्या बांग्लादेश खेल सकता है WTC Final 2025? ये रहा Shocking समीकरण
क्या बांग्लादेश खेल सकता है WTC Final 2025? ये रहा Shocking समीकरण (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 26, 2024 • 02:12 PM

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ ये बांग्लादेश की पहली जीत है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने  सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बांग्लादेश की इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस भी दिलचस्प हो गई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 26, 2024 • 02:12 PM

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद बांग्लादेश की टीम भी फाइनल की रेस में आ चुकी है जबकि पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर खिसक गई है। बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2019-21 और 2021-23 दोनों संस्करणों में अंतिम स्थान पर रही थी। दोनों संस्करणों में खेले गए 19 टेस्ट मैचों में से उन्होंने एक जीता, दो ड्रॉ खेले और 16 हारे लेकिन जब 2023-25 ​​संस्करण में ये टीम अलग नजर आ रही है।

Trending

ये शायद किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि बांग्लादेश की टीम भी फाइनल में जगह बनाने की दावेदार होगी लेकिन बांग्लादेश ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सर्कल में अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने सिलहट में न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराया था और जब दौरे पर आई श्रीलंका ने उन्हें 2-0 से हरा दिया, तो बहुत कम लोगों ने बांग्लादेश को मौका दिया था। हालांकि, रावलपिंडी में पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत ने बांग्लादेश को फिर से दावेदार बना दिया है।

पांच टेस्ट मैचों के बाद बांग्लादेश की टीम के 40 पीसीटी (अंक प्रतिशत) हो गए हैं और वो श्रीलंका के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड 14 मैचों में 41.07 के अंक प्रतिशत के साथ उनसे थोड़ा आगे है। हालाँकि, चूंकि इंग्लैंड ने बांग्लादेश के मुकाबले लगभग तीन गुना ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए जीत से उनके PCT में बांग्लादेश या श्रीलंका के मुकाबले बहुत कम वृद्धि हुई है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश को क्या करना चाहिए?

बांग्लादेश को इस जीत के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध एक और टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद वो भारत के विरुद्ध भारतीय सरज़मीं पर दो टेस्ट मैच खेलेंगे और उसके बाद उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध दो टेस्ट घर पर खेलने हैं और उनकी आखिरी सीरीज वेस्टइंडीज़ के विरुद्ध होगी जहां वो दो टेस्ट मैच उनके घर पर खेलेंगे। ऐसे में बांग्लादेश अगर अपने बचे हुए सात टेस्ट मैचों में से प्रत्येक में जीत हासिल कर लेता है, तो वो 75 के अंक प्रतिशत तक पहुंच जाएगा और फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाइ कर लेगा, लेकिन फिलहाल ये दूर की कौड़ी लगती है क्योंकि उनके मैच कई मज़बूत टीमों के खिलाफ भी हैं।

लेकिन अगर हम मान लें कि अगर वो सात में से 5 टेस्ट जीतने में सफल रहते हैं तो भी वो फाइनल तक पहुंच सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि ये कैसे हो सकता है। इस सीरीज़ में उनके पास रावलपिंडी में एक और टेस्ट बचा है और हम मानते हैं कि वो ये टेस्ट मैच जीत जाएंगे। इसके बाद उनके अगले दोनों टेस्ट भारत के खिलाफ हैं। भारत ने 13 में से 11 टेस्ट में बांग्लादेश को हराया है और बारिश से प्रभावित दो ड्रॉ में भी दबदबा बनाया है। लेकिन फिर बात ये भी है कि बांग्लादेश ने पहले कभी पाकिस्तान को भी नहीं हराया था, तो वो भारत को क्यों नहीं हरा सकते? तो यहां अगर बांग्लादेश को मौका दिया जाए तो ये सीरीज 1-1 से बराबर हो सकती है।

अब बांग्लादेश के सामने दक्षिण अफ्रीका होगा और एशिया में अफ्रीकी टीम की पिछली चार सीरीज़ में उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। अफ्रीकी टीम को पाकिस्तान में 0-2 से हार, श्रीलंका में 0-2 से हार और भारत में दो 0-3 से हार शामिल हैं। न्यूजीलैंड को 2023 में बांग्लादेश में सीरीज़ बराबर करने के लिए संघर्ष करना पड़ा, तो हम मान सकते हैं कि बांग्लादेश दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 2-0 से जीतने का दम रखता है।

इन सबके बावजूद बांग्लादेश के लिए वेस्टइंडीज़ का दौरा एक कठिन चुनौती होने वाला है। बांग्लादेश ने 2009 में वहां 2-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन तब मेजबान ने पहली पसंद के खिलाड़ियों के हड़ताल पर जाने के बाद दूसरी श्रेणी की टीम उतारी थी। ऐसे में अगर वो इस दौरे पर 1-1 से बराबर करने में भी सफल हो जाते हैं तो भी उनका काम बन सकता है। इससे बांग्लादेश का स्कोर 58.33 हो जाएगा। बांग्लादेश को 58.33 के साथ क्वालीफाई करने के लिए भारत (बांग्लादेश के खिलाफ़ 1-1 से ड्रॉ के बाद 65.15) और ऑस्ट्रेलिया (62.50) में से किसी एक को इस अंक से नीचे गिरना होगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया जनवरी में श्रीलंका का दौरा करेगा। अगर श्रीलंका 2-0 से जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया 53.57 पर आ जाएगा लेकिन अब भारत-ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज को ध्यान में रखना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया वो सीरीज 3-1 से जीतता है, तो वो 57.02 पर पहुंच जाएंगे और बांग्लादेश से नीचे रहेंगे। हालांकि, अगर ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीतता है, तो वे 58.77 पर पहुंच जाएंगे और बांग्लादेश से आगे निकल जाएंगे।

Advertisement

Advertisement