वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का तीसरा फाइनल अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दो साल के चक्र में आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में अंक तालिका की टॉप-2 टीमें भिड़ती हैं। भारत WTC के इतिहास में दो बार फाइनल खेल चुका है लेकिन दोनों बार हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेस जीतने में असफल रहे हैं।
रोहित शर्मा की अगुआई में भारत लगातार तीसरे WTC फाइनल की ओर बढ़ रहा है। भारत इस समय नौ टीमों की अंक तालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने मौजूदा WTC चक्र में अपने नौ में से छह टेस्ट जीते हैं और 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम इंडिया के पास पांच घरेलू टेस्ट बचे हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी वो पांच मैच खेलेंगे और जिस तरह का रिकॉर्ड भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कायम किया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि WTC फाइनल की हैट्रिक बनना तय है।
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दबदबे के बीच, पाकिस्तान के पास फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक आउटसाइड चांस है। इस समय भारत और पाकिस्तान के फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि उन्हें पड़ोसियों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल देखने को मिल जाए लेकिन ये राह इतनी भी आसान नहीं है क्योंकि भारत तो फाइनल तक पहुंच सकता है लेकिन पाकिस्तान को फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। आइए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान की टीम किस तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल तक पहुंच सकती है।