टी-20 वर्ल्ड कप 2024 उलटफेरों से भरा हुआ नजर आ रहा है। अगर ग्रुप स्टेज से ही कुछ बड़ी टीमें बाहर हो जाएं तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस समय पॉइंट्स टेबल कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। जिन टीमों की पॉइंट्स टेबल में हालत खराब है उनमें न्यूज़ीलैंड का नाम भी शामिल है। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद इस टीम के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है।
जिस ग्रुप में न्यूज़ीलैंड की टीम है उस ग्रुप सी को ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है और कम से कम न्यूजीलैंड के मामले में तो यही कहा जा सकता है। अफगानिस्तान और सह-मेजबान वेस्टइंडीज इस ग्रुप में सबसे बेहतर स्थिति में हैं और अपने दो बचे हुए मैचों में से एक में जीत उनके असाधारण नेट रनरेट को देखते हुए उनके आगे बढ़ने की सबसे अधिक संभावना है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने केवल एक मैच खेला है, लेकिन उसमें हार के अंतर ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
न्यूज़ीलैंड के लिए सुपर-8 में पहुंचने की सबसे अच्छी स्थिति ये है कि वो अपने बचे हुए तीनों मैच जीतें और उम्मीद करें कि अफगानिस्तान वेस्टइंडीज से बेहतर प्रदर्शन करे और फिर अंकों के मामले में वेस्टइंडीज से आगे निकल जाए। अगर न्यूजीलैंड तीनों मैच जीत जाता है और वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है और अफगानिस्तान पीएनजी को हरा देता है, तो तीनों टीमें छह-छह अंक हासिल कर लेंगी और नेट रनरेट के जरिए निर्णायक फैसला लिया जाएगा।
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 11, 2024