14 फरवरी, (CRICKETNMORE)। महेंद्र सिंह धोनी वो नाम जिसने पिछले एक दशक से ज्यादा समय में भारतीय क्रिकेट को कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचाया है। कप्तान, विकेटकीपर या फिर बल्लेबाज धोनी ने अपने हर रोल को बखूबी निभाया है। कप्तानी को वो अलविदा कह चुके हैं लेकिन विकेटकीपिंग के मामले में मौजूदा समय में भी उन्हें दुनिया का कोई खिलाड़ी टक्कर नहीं देता। विकेटों के पीछे उनकी तेजी, बल्लेबाजी की गलतियों को पकड़ना उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। आइए आपको बतातें हैं
कप्तानी में कोहली की मदद
कप्तानी से संन्यास के बाद से धोनी वनडे औऱ टी20 क्रिकेट में कप्तानी में विराट कोहली का काम आसान करते हैं। मैदान पर फील्डिंग लगाने और गेंदबाजी में बदलाव करने जैसे फैसलों में धोनी बखूबी कोहली की मदद करते हैं। आमतौर पर टीम का कप्तान 30 गज के घेरे में ही मौजूद रहता है, कोहली के साथ ऐसा नहीं है। धोनी विकेट के पीछे मौजूद हैं इसलिए ही कोहली बहुत से मौकों पर बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं।

