Advertisement

McDonald's में एल्बी मोर्केल को मिला था ये तेज गेंदबाज,अब T20 World Cup में मचा रहा है धमाल

नामीबिया को मंगलवार (2 नवंबर) को आबू धाबी में खेले गए सुपर 12 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben

Advertisement
 How Pacer ruben Trumpelmann was associated with the Namibia cricket team
How Pacer ruben Trumpelmann was associated with the Namibia cricket team (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 03, 2021 • 11:15 AM

नामीबिया को मंगलवार (2 नवंबर) को आबू धाबी में खेले गए सुपर 12 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 03, 2021 • 11:15 AM

ट्रम्पेलमैन ने अपने कोटे के चार ओवरों में 36 रन दिए। उन्होंने नामीबिया के लिए पारी का पहला ओवर डाला जो कि मेडन रहा। टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ जब एक एसोसिएट देश के गेंदबाज ने पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ पारी का पहला ओवर मेडन डाला। 

Trending

साउथ अफ्रीका में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करने वाले ट्रम्पेलमैन की नामीबिया की टीम से जुड़ने की कहानी काफी मजेदार रही है। 

साल 2019 में जब नामीबिया की टीम टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स खेल रही थी। उस समय ट्रम्पेलमैन दुबई में रेड बुल कैम्पस क्रिकेट खेल रहे थे। संयोग से दुबई से लौटते हुए नामीबिया के असिस्टेंट कोच एल्बी मोर्केल की McDonald's में ट्रम्पेलमैन से मुलाकात हुई।

इस मुलाकात के दौरान एल्बी ने ट्रम्पेलमैन से पूछा था कि वह किसी ऐसे खिलाड़ी को जानते हैं जिसके पास नामीबियन पासपोर्ट हो। ट्रम्पेलमैन के पिता का जन्म नामीबिया में हुआ था। यह बात सामनें आने के बाद दोनों के बीच ट्रम्पेलमैन के नामीबिया शिफ्ट होने की चर्चा शुरू हई और वह टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि ट्रम्पेलमैन ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाए थे। वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच के पहले ओवर में तीन विकेट चटकाए हैं। 

Advertisement

Advertisement