How Pacer ruben Trumpelmann was associated with the Namibia cricket team (Image Source: Google)
नामीबिया को मंगलवार (2 नवंबर) को आबू धाबी में खेले गए सुपर 12 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया।
ट्रम्पेलमैन ने अपने कोटे के चार ओवरों में 36 रन दिए। उन्होंने नामीबिया के लिए पारी का पहला ओवर डाला जो कि मेडन रहा। टी-20 इंटरनेशनल इतिहास में तीसरी बार ऐसा हुआ जब एक एसोसिएट देश के गेंदबाज ने पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ पारी का पहला ओवर मेडन डाला।
साउथ अफ्रीका में अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करने वाले ट्रम्पेलमैन की नामीबिया की टीम से जुड़ने की कहानी काफी मजेदार रही है।