25 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 25 जून, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार्दिक पांड्या जब धमाकेदार पारी खेल रहे थे तो अचानक से रवींद्र जडेजा के साथ कंन्फूजन में रन आउट हो गए। आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बेहद ही गुस्सा करते हुए पवेलियन की तरफ गए थे।
PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
हार्दिक पांड्या के अलावा क्रिकेट फैन्स भी रवींद्र जडेजा पर काफी गुस्सा हुए थे। जडेजा के बारे में कईयों ने तो ये भी कह दिया था कि हार्दिक को रवींद्र जडेजा ने रन आउट कराया है इसलिए जडेजा को टीम से बाहर हो जाना चाहिए। 18 जून को फाइनल के दिन पाकिस्तान के खिलाफ केवल हार्दिक पांड्या ही अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जो पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। जिस वक्त हार्दक पांड्या रन आउट हुए उस उस वक्त तक पांड्या ने केवल 43 गेंद पर 76 रन की पारी खेली।