Advertisement

VIDEO: हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच ड्रेसिंग रूम में हुए झगड़े का वीडियो आया सामने

25 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 25 जून, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार्दिक पांड्या जब धमाकेदार पारी खेल रहे थे तो अचानक से रवींद्र जडेजा के साथ कंन्फूजन में रन आउट हो गए। आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बेहद

Advertisement
रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या
रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 25, 2017 • 04:24 PM

25 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 25 जून, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार्दिक पांड्या जब धमाकेदार पारी खेल रहे थे तो अचानक से रवींद्र जडेजा के साथ कंन्फूजन में रन आउट हो गए। आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बेहद ही गुस्सा करते हुए पवेलियन की तरफ गए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 25, 2017 • 04:24 PM

PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Trending

हार्दिक पांड्या के अलावा क्रिकेट फैन्स भी रवींद्र जडेजा पर काफी गुस्सा हुए थे। जडेजा के बारे में कईयों ने तो ये भी कह दिया था कि हार्दिक को रवींद्र जडेजा ने रन आउट कराया है इसलिए जडेजा को टीम से बाहर हो जाना चाहिए। 18 जून को फाइनल के दिन पाकिस्तान के खिलाफ केवल हार्दिक पांड्या ही अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जो पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ले रहे थे। जिस वक्त हार्दक पांड्या रन आउट हुए उस उस वक्त तक पांड्या ने केवल 43 गेंद पर 76 रन की पारी खेली।

PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

पांड्या की बल्लेबाजी देख हर कोई हार के गम को भुलाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन जडेजा की ऐन मौके पर एक गलती के कारण हार्दिक पांड्या रन आउट हो गए। पवेलियन में जाने के बाद गुस्साए हार्दिक पांड्या के बारे में क्रिकेट फैन्स मनगढ़ंत कहानी बनानें लगे कि ड्रेसिंग रूम में जडेजा के साथ पांड्या जरूर लड़ाई करेगें और कहा- सुनी होगी। हालांकि पांड्या ने एक ट्विट कर इस बात को हवा जरूर दी थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आज भी फैन्स पांड्या के रन आउट हो नहीं भूले हैं। 

PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

लेकिन क्रिकेट फैन्स इस वाकये की कल्पना करने से पीछे नहीं रहे हैं। एक थिंकर्स नामकर यू ट्यूब चैनल ने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा की ड्रेसिंग रूम में दोनों के बीच काल्पनिक बहस का वीडियो बनाया है जो लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है। आप भी वीडियो का मजा लिजिए। आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

Advertisement

TAGS
Advertisement