Sajeevan Sajana Catch Video: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेथ मूनी (Beth Mooney) शुक्रवार, 30 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 19वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं। गौरतलब है कि बेथ मूनी का विकेट MI की तेज गेंदबाज़ शबनीम इस्माइल (Shabnam Ismail) ने हासिल किया जिनकी गेंद पर सजीवन सजना (Sajeevan Sajana) ने डाइव करके एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना गुजरात जायंट्स की पारी के तीसरे ओवर में घटी। मुंबई इंडियंस के लिए यहां शबनीम इस्माइल गेंदबाज़ी करने आईं थी जिन्होंने अपनी दूसरी गेंद गुड लेंथ पर डिलीवर करके बेथ मूनी को फंसाया।
शबनीम इस्माइल ने ये बॉल बेथ मूनी के लेग स्टंप की लाइन पर फेंका गया था जिस पर गुजरात जायंट्स की बल्लेबाज़ फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश में गलती कर बैठी। इसके बाद होना क्या था, वो बॉल मिड विकेट की तरफ गया जहां MI की तेज तर्रार खिलाड़ी सजीवन सजना ने डाइव करते हुए बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ा। WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।