Cricket Image for Hyderabad Engineer Arrested For Allegedly Issuing Online Threats To Virat Kohli Da (Virat Kohli (Image Source: Google))
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की 9 महीने की बेटी वामिका को रेप की धमकी देने वाले सिरफिरे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने सिरफिरे युवक को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान 23 साल के रामनागेश अलिबेथिनी के रूप में हुई है।
पुलिस ने ट्वीट के आधार पर ही युवक की तलाश की थी जिसमें उसने विराट की बेटी वामिका को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थीं। शख्स ने विराट कोहली की बेटी को लेकर गंदी बातें लिखने के बाद अपना ट्विटर हैंडल बदल लिया था और खुद को पाकिस्तानी नागरिक के तौर पर दिखाने की कोशिश की थी।
