Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : हिमाचल को 36 पर ढ़हाने के बाद हैदराबाद भी मुसीबत में

गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE): हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की पहली पारी मात्र 36 रनों पर ढेर कर दी। हालांकि हैदराबाद भी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल बंद

Advertisement
रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 28, 2016 • 11:43 PM

गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (CRICKETNMORE): हैदराबाद के गेंदबाजों ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-सी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश की पहली पारी मात्र 36 रनों पर ढेर कर दी। हालांकि हैदराबाद भी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को खेल बंद होने तक 99 रनों पर अपने सात विकेट गंवा चुका है। बड़ा फैसला: शाहिद अफरीदी का करियर खत्म, पाकिस्तान बोर्ड ने किया ऐसा सलूक

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 28, 2016 • 11:43 PM

मैच के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। पहले दिन खराब मौसम के कारण सिर्फ 4.1 ओवरों का खेल हो सका था। लेकिन मात्र आठ रन पर दो विकेट गंवा चुकी हिमाचल प्रदेश की टीम दूसरे दिन जैसे रेत का ढेर साबित हुई।

Trending

हिमाचल प्रदेश की ओर से एक भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका और पांच बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल सके।

आखिरी के बल्लेबाजों को एक-एक कर ढहाने वाले आकाश भंडारी ने मात्र तीन ओवरों में बिना एक भी रन दिए चार विकेट अपने नाम किए। रवि किरन ने तीन, चामा मिलिंद ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया।

हैदराबाद की टीम हालांकि अपने गेंदबाजों की मेहनत का फायदा नहीं उठा सकी। हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार विकेट चटकाए। ऋषि ने अकेले 89 के स्कोर तक हैदराबाद के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी थी। गौतम गंभीर को मिला मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गौतम का होगा "गंभीर" टेस्ट

दिन का आखिरी और हैदराबाद का सातवां विकेट गुरविंदर सिंह ने लिया।

हैदराबाद की ओर से तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे बालचंदर अनिरुद्ध संघर्ष करने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। वह 44 रन बनाकर नाबाद हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement