Hyderabad vs Punjab: आईपीएल 2021 के 37वें मुकाबले में केएल राहुल की टीम पंजाब किंग्स और केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हैदराबाद की टीम भले ही इस मुकाबले को हार गई हो लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है।
जेसन होल्डर ने गेंद और बल्ले दोनों से ही दमदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद को अंतिम गेंद तक इस मैच में बनाए रखा। जहां एक ओर हैदराबाद के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे वहीं दूसरी तरफ होल्डर ने पिच पर अपना खूटा बांध दिया और अंतिम गेंद तक लड़ाई की।
हैदराबाद की टीम को इस मुकाबले को जीतने के लिए लास्ट बॉल पर 7 रनों की दरकार थी लेकिन फिर भी सबको उम्मीद थी कि होल्डर नथन एलिस की गेंद पर छक्का मारकर मैच को सुपरओवर तक जरूर ला देंगे। जेसन होल्डर अंतिम गेंद का दबाव नहीं झेल पाए और गेंद को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। अंतिम गेंद के बाद होल्डर का चेहरा देखने लायक था उनका दिल बुरी तरह से टूट गया था।
Last ball of the match by Nathan Ellis on Debut#SRHvsPBKS pic.twitter.com/j7a8igfblL
— Mohit (@oyeemohit) September 25, 2021