भारत से हार से निराश मखाया एंटीनी,कही फांसी पर लटकने की बात
14 जून, नई दिल्ली। भारत के हाथों लगातार दो वन डे मैचों में मिली हार के साथ सीरीज गवांने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अस्थायी कोच मखाया एंटीनी काफी निराश हैं। यही वजह है कि दूसरे वन डे में
14 जून, नई दिल्ली। भारत के हाथों लगातार दो वन डे मैचों में मिली हार के साथ सीरीज गवांने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अस्थायी कोच मखाया एंटीनी काफी निराश हैं। यही वजह है कि दूसरे वन डे में मिली 8 विकेट की हार बाद उन्हें यह कहना पड़ा कि अगर स्टेडियम के बाहर टमाटर का पौधा होता तो मैंने उससे अपने आपको फांसी लगा ली होती।
एंटीनी ने कहा "यह अच्छा नही हुआ। हमारे पास कई अनुभवी प्लेयर्स हैं जिनके पास खेल की अच्छी समझ है। हम सही स्थिति में थे। उन्होंने यह भी कहा कि सीन विलियम्स की जगह टीम में लाए गए क्रैग इरविन का मैच शुरू होने से पहले चोटिल होना सही नही रहा। चोटिल होने के कारण इरविन बल्लेबाजी करने नही आ पाए थे।
Trending
जिम्बाब्वे के खराब प्रदर्शन की वजह से कई समर्थकों ने मैदान पर अपनी ही टीम के विरोध में प्रदर्शन भी किया और कुछ समर्थक बैनर भी लिए हुए थे। यही नही जब भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी तो उनके लिए जिम्बाब्वे के समर्थकों ने सीटियां भी बजाई थी।