Advertisement

टी नटराजन का फैन हुआ पाकिस्तान का ये दिग्गज खिलाड़ी, बताया नई गेंदबाजी सनसनी

तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) पर भारतीय टीम मैनेजमेंट जो भरोसा जताया उसपर वह खरे उतरे। नटराजन भारत की वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते उन्हें टीम में मौका मिला।

Advertisement
I am Becoming A Fan Of T Natarajan Says Pakistan spinner Danish Kaneria
I am Becoming A Fan Of T Natarajan Says Pakistan spinner Danish Kaneria (Image Credit: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 07, 2020 • 11:30 AM

तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) पर भारतीय टीम मैनेजमेंट जो भरोसा जताया उसपर वह खरे उतरे। नटराजन भारत की वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते उन्हें टीम में मौका मिला।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 07, 2020 • 11:30 AM

आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन चलते उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था। लेकिन वरूण चक्रवर्ती के चोटिल होने के चलते उन्हें टी-20 टीम में जगह मिली, वहीं नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर उन्हें वनडे टीम में जगह मिली। इसके बाद उन्होंने एक हफ्ते के अंदर ही वनडे और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया।

Trending

वनडे में डेब्यू करते हुए नटराजन ने दो विकेट अपने खाते में डाले। वहीं टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू पर 3 विकेट और सिडनी में हुए दूसरे टी-20 में 2 विकेट हासिल किए। दूसरे टी-20 में जहां बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए, वहीं नटराजन ने सिर्फ 5 के इकॉनमी रेट से रन दिए। 
इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने नटराजन के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि वह उनके फैन हो गए हैं। 

पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर दानेश कनेरिया ने टी नटराजन और हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा। 

कनेरिया ने लिखा “नटराजन भारत के लिए की नई गेंदबाजी सनसनी, मैं उनका फैन बनता जा रहा हूं, भागवान उन्हें आशीर्वाद दें, हार्दिक पांड्या एक नया फिनिशर बनने की ओर।”

बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद नटराजन की तारीफ की थी और कहा था कि मैन ऑफ द मैच उन्हें मिलना चाहिए था। 

Advertisement

Advertisement