भारतीय टीम के गन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेला था, लेकिन इसके बाद से ही बुमराह अपनी बैक इंजरी के कारण मैदान पर वापसी नहीं कर सके। लेकिन अब बुमराह ने खुद अपनी फिटनेस से जुड़ी अच्छी खबर दुनिया के सामने रखी है। दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने जल्द मैदान पर अपनी वापसी के संकेत दिये हैं।
जी हां, जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के इंस्टाग्राम पेज को टैग किया। इस वीडियो में बुमराह नेट्स में प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं। वह पूरी तरह फिट भी दिख रहे हैं और उन्होंने इस वीडियो के पीछे आई एम कमिंग होम… यानी मैं घर आ रहा हैं। यह गाना भी लगाया है।
जसप्रीत बुमराह के इस वीडियो से साफ संकेत मिल रहे हैं कि वह एक बार फिर वह जल्द ही ब्लू जर्सी में नज़र आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बुमराह अगस्त के महीन में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा बनकर अपनी वापसी कर सकते हैं। हालांकि इसी बीच इंडियन टीम मैनेजमेंट से भी यह संकेत मिले हैं कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए बुमराह की वापसी पर जल्दबाजी करके फैसला नहीं लेना चाहती।