Advertisement
Advertisement
Advertisement

हवा में सपाट गेंदबाजी करने पर ही निर्भर रहता हूं- अक्षर पटेल

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय में किफायती गेंदबाजी करने वाले भारत के बायें हाथ के स्पिनर

Advertisement
Akshar Patel
Akshar Patel ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 07, 2015 • 08:28 AM

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.) । वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे एकदिवसीय में किफायती गेंदबाजी करने वाले भारत के बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि वह गेंद ‘टासिंग’ करने के बारे में सोचते तक नहीं हैं और हवा में सपाट गेंदबाजी करने पर ही निर्भर रहते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 07, 2015 • 08:28 AM

पटेल ने भारत की कल यहां चौथे वनडे में आसान जीत में दो विकेट चटकाने के बाद बीती रात कहा, ‘‘मेरी गेंदबाजी शैली हवा में तेजी से गेंदबाजी करने की है, मैं गेंद को ज्यादा ‘फ्लाइट’ करना पसंद नहीं करता। मैं अपनी मजबूती पर कायम रहता हूं और गेंद ‘टासिंग’ करने के बारे में नहीं सोचता। यह सपाट फिसलने वाला विकेट था और मैंने हालात के अनुसार गेंदबाजी की।'' सलामी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और डेरेन सैमी को आउट करने के अलावा 20 वर्षीय पटेल ने रन रोकने का काम भी बखूबी निभाया और 10 ओवर में केवल 26 रन दिये।

Trending

पटेल ने कल अपना चौथा वनडे खेला था। उन्होंने कहा, ‘‘मैदान पर काफी ओस थी लेकिन हम आमतौर पर गीली गेंद से काफी अभ्यास करते हैं। इससे मुझे मैच में काफी मदद मिलती है और यहां भी यही हुआ।''

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement