Cricket Image for VIDEO: टी-20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने पर बोले राहुल चाहर, मैं भावुक हूं, इसमें (Image Source: Twitter)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन होने के बाद स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने कहा है कि वह उत्साहित और थोड़े भावुक हैं। राहुल फिलहाल आबू धाबी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ हैं जो आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए तैयारी कर रही है।
मुंबई इंडियंस ने राहुल की भावनाओं को कैमरे में कैद किया और उनका वीडियो आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया।
मुंबई इंडियंस के पोस्ट किए वीडियो में चाहर ने कहा, "इसके लिए काफी मेहनत लगी है। वर्ल्ड कप बड़ी चीज है। आपको ऐसे टूर्नामेंटों में देश का प्रतिनिधित्व करने का कम ही मौका मिलता है। मैं उत्साहित और थोड़ा भावुक हूं।"