Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कभी ना कभी मुझे चुनना ही पड़ेगा, मैं इंडिया के लिए जरूर खेलूंगा'

आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को भरोसा है कि वो कभी ना कभी भारत के लिए जरूर खेलेंगे। उन्होंने कहा है कि उन्हें एक ना एक दिन सेलेक्टर्स को चुनना ही पड़ेगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 30, 2024 • 12:46 PM
'कभी ना कभी मुझे चुनना ही पड़ेगा, मैं इंडिया के लिए जरूर खेलूंगा'
'कभी ना कभी मुझे चुनना ही पड़ेगा, मैं इंडिया के लिए जरूर खेलूंगा' (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ रियान पराग पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। अभी कुछ दिन पहले ही पराग की यूट्यूब हिस्ट्री वायरल हो गई थी जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया। अब पराग ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके चलते वो फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। 

आईपीएल 2024 में एक परिपक्व बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए पराग ने 15 मैचों में 573 रन और 4 अर्धशतक भी लगाए। पराग का मानना है कि वो एक ना एक दिन भारतीय टीम के लिए जरूर खेलेंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, पराग ने कहा, "किसी समय, आपको मुझे लेना ही होगा, है ना? तो ये मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा। मुझे वास्तव में परवाह नहीं है कि कब। चाहे वो अगला दौरा हो, चाहे वो छह महीने में दौरा हो, चाहे वो एक साल में दौरा हो। मैं वास्तव में ये नहीं सोचता कि मुझे कब खेलना चाहिए। ये चयनकर्ता का काम है, ये दूसरे लोगों का काम है।"

Trending


2019 से RR के लिए खेल रहे रियान के पिछले पांच सीज़न के कुल स्कोर बहुत खराब रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 से पहले खेले गए सीज़न्स में 160, 86, 93, 183, 78 रन बनाए थे लेकिन ये साल उनके लिए अलग था, शायद अब तक का सबसे अच्छा साल भी कह सकते हैं। उन्होंने IPL 2024 का अंत रॉयल्स के लिए सबसे ज़्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी के तौर पर किया।

Also Read: Live Score

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “मेरे कई सीज़न अच्छे नहीं रहे, बल्कि कई बार मुश्किल रहे और मुझे लगता है कि खुद पर लगातार भरोसा होना, कि आप इस स्तर के हैं, कि आप वो कर सकते हैं जिसका आपने सपना देखा था, हमेशा बना रहा और हमेशा बना रहेगा। इस साल IPL में आपने देखा कि मैं घरेलू क्रिकेट कैसे खेलता हूं। मैं खुद पर ज़िम्मेदारी लेता हूं, मैं उम्मीदें रखता हूं, मैं खुद पर अच्छा प्रदर्शन करने का बोझ लेता हूं और इसलिए मैं सबसे अच्छा खेलता हूं। मैंने सोचा कि मुझे इस साल यही करना है। मुझे अपने पसंदीदा स्थान, नंबर 4 पर खेलने का भी मौका मिला। मैंने सोचा, ठीक है, मैं घरेलू क्रिकेट में ऐसा ही करता हूं, यही मैं आईपीएल में भी करने जा रहा हूं और देखते हैं कि ये कैसा रहता है। ये पूरी तरह से कारगर रहा।"

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement