Advertisement
Advertisement
Advertisement

'रहाणे ने 35 साल की उम्र में वापसी की, मैं तो सिर्फ 29 साल का हूं', हार मानने को तैयार नहीं हैं हनुमा

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर हनुमा विहारी फिलहाल टेस्ट टीम से बाहर हैं, लेकिन उनका मानना है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे।

Advertisement
'रहाणे ने 35 साल की उम्र में वापसी की, मैं तो सिर्फ 29 साल का हूं', हार मानने को तैयार नहीं हैं हनुम
'रहाणे ने 35 साल की उम्र में वापसी की, मैं तो सिर्फ 29 साल का हूं', हार मानने को तैयार नहीं हैं हनुम (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 13, 2023 • 11:33 AM

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हनुमा विहारी लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इस 29 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसमें भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हनुमा विहारी को टीम से ड्रॉप किया गया जिसके बाद अब तक वह कमबैक करने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 13, 2023 • 11:33 AM

इसी बीच हनुमा विहारी का दर्द छलका है। हाल ही में हनुमा विहारी ने भारतीय टीम से ड्रॉप होने पर खुलकर बातचीत की। विहारी का कहना है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया जिससे वह निराश हैं, लेकिन उन्हें इससे भी ज्यादा दुख इस बात का है कि उन्हें ड्रॉप करने का किसी ने भी कोई कारण नहीं बताया।

Trending

हनुमा विहारी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर टीम से ड्रॉप किए जाने से मैं निराश था। मुझे कारणों का पता नहीं चला कि आखिर क्यों मुझे ड्रॉप किया गया और यही एक चीज है जो मुझे परेशान कर रही थी। किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही बताया कि क्यों मुझे ड्रॉप किया जा रहा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं लेकिन, अब मैं इस बारे में चिंता नहीं करता हूं। मैंने अपनी व्यक्तिगत चीजों को अलग रख दिया है और अब मैं ज्यादा दबाव अपने ऊपर नहीं लेता हूं। मैं भारतीय टीम में रहूं या ना रहूं मैं इसका प्रेशर नहीं लेता। कई सारे और भी मैच हैं और मैं उसमें ट्रॉफी जीत सकता हूं।’

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि भले ही हनुमा विहारी को टेस्ट से टीम से बाहर होने का दुख हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने हार मानने का फैसला बिल्कुल नहीं किया है। हनुमा विहारी का मानना है कि जब अजिंक्य रहाणे इंडियन टीम में 35 साल की उम्र में वापसी कर सकते हैं तो वह तो सिर्फ अभी 29 वर्ष के ही हैं और उन्हें उम्मीद हैं कि वह भी भारतीय टीम में वापसी करेंगे।

Advertisement

Advertisement