भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हनुमा विहारी लंबे समय से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। इस 29 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था जिसमें भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हनुमा विहारी को टीम से ड्रॉप किया गया जिसके बाद अब तक वह कमबैक करने के लिए मौके का इंतजार कर रहे हैं।
इसी बीच हनुमा विहारी का दर्द छलका है। हाल ही में हनुमा विहारी ने भारतीय टीम से ड्रॉप होने पर खुलकर बातचीत की। विहारी का कहना है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया जिससे वह निराश हैं, लेकिन उन्हें इससे भी ज्यादा दुख इस बात का है कि उन्हें ड्रॉप करने का किसी ने भी कोई कारण नहीं बताया।
हनुमा विहारी ने कहा, ‘निश्चित तौर पर टीम से ड्रॉप किए जाने से मैं निराश था। मुझे कारणों का पता नहीं चला कि आखिर क्यों मुझे ड्रॉप किया गया और यही एक चीज है जो मुझे परेशान कर रही थी। किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया और ना ही बताया कि क्यों मुझे ड्रॉप किया जा रहा है।’