Advertisement

मैं क्रिकेट का भगवान नहीं हूं : सचिन तेंदुलकर

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भले ही क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया गया हो, लेकिन खुद सचिन का कहना है कि वह एक

Advertisement
Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:11 AM

लंदन/नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.) । भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भले ही क्रिकेट के भगवान का दर्जा दिया गया हो, लेकिन खुद सचिन का कहना है कि वह एक साधारण इंसान है। सचिन ने एक चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कहा,‘‘मै क्रिकेट का भगवान नहीं हूं। मैने मैदान पर बहुत सी गलतियां की हैं। मै क्रिकेट से प्यार करता हूं, लेकिन मैं एक साधारण सचिन हूं और ऐसा ही होना चाहिये।’’

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:11 AM

भगवान की तरह पूजे जाने के बारे में पूछे एक सवाल पर सचिन ने कहा,‘‘मै अपने को भाग्यशाली मानता हूं कि लोग मुझे पसंद करते हैं और प्यार करते हैं। यह एक विशेष बात है मुझे लगता है मुझे आशीर्वाद मिला है भगवान मेरे लिये काफी उदार रहा लेकिन मै किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेता। मेरे प्रति उदार रवैया रखने के लिये मै सबका धन्यवाद करता हूं। ’’

Trending

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंदुलकर ने पिछले ही सप्ताह यहां लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी आत्मकथा ‘‘प्लेईग इट माइ वे ’’ का विमोचन किया था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद के जीवन को काफी ‘‘व्यस्त’’ बताते हुए तेंदुलकर ने कहा,‘‘मैं अब अपने जीवन के दूसरे पहलू का अनुभव कर रहा हूं। मैंने पिछले 24 वर्षों में केवल क्रिकेट पर ध्यान दिया। मैं इसके अलावा कुछ और नहीं कर रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement