Advertisement

नई जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार हूं : अनिल कुंबले

नई दिल्ली, 23 जून| भारतीय क्रिकेट टीम नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का धन्यवाद किया और कहा कि वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 23, 2016 • 19:23 PM
नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं अनिल कुंबले
नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं अनिल कुंबले ()
Advertisement

नई दिल्ली, 23 जून| भारतीय क्रिकेट टीम नवनियुक्त मुख्य कोच अनिल कुंबले ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का धन्यवाद किया और कहा कि वह इस चुनौती के लिए तैयार हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को धर्मशाला में संवादादाता सम्मेलन के दौरान कुंबले को टीम का मुख्य कोच बनाए जाने का ऐलान किया। बोर्ड ने एक साल के लिए उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी है। 

कोच बनाए जाने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब कुंबले ने कहा कि उनके पास टीम के लिए कुछ प्लान हैं। उन्होंने कहा, "मैं कोच बनाए जाने पर बीसीसीआई का धन्यवाद देता हूं। मैं इस पद के लिए पूरी तरह तैयार हूं। टीम को लेकर मेरे पास कुछ प्लान हैं।"

Trending


कुंबले ने कहा, "मैं इस जिम्मेदारी के मिलने से सम्मानित महूसस कर रहा हूं। मैं मानता हूं कि अब समय आ गया है कि मैं अपने देश का वापस कुछ दूं। मैंने इस मामले में अपने परिवार से भी बात की है। लगातार सफर करना आसान नहीं होता। मेरा परिवार इसमें मेरा साथ है।"

कुंबले इस समय कर्नाटक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। ऐसे में हितों के टकराव पर कुंबले ने कहा कि इस मामले में बीसीसीआई और उनके बीच बातचीत हो चुकी है। 

कुंबले ने कहा, "हमने इस मामले में पहले ही बात कर ली है। मेरे आधिकारिक तौर पर कोच की जिम्मेदारी लेने से पहले इसको लेकर जो जरूरी होगा वह किया जाएगा।"

एजेंसी

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS