इंडियन टीम ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में हराने के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी मात दे दी है। इस सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक पांड्या ने बैट और बॉल दोनों से ही टीम के लिए बड़ा योगदान किया। हार्दिक ने पहले इंग्लैंड के 4 बड़े विकेट चटकाए और फिर बल्लेबाज़ी करते हुए 71 रन ठोक दिये। ऐसे में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इसी बीच हार्दिक ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन का राज बताया है। उन्होंने कहा मैं एक बेशर्म गेंदबाज़ हूं इसलिए कोई मुझे बड़े हिट करे उससे भी नहीं डरता।
हार्दिक पांड्या तीसरे वनडे के बाद बातचीत करते हुए बोले, 'मेरे लिए रनों को रोकना काफी जरूरी था, इसलिए ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल डालने थे। मैं शॉट बॉल से प्यार करता हूं। मैं एक बेशर्म गेंदबाज़ हूं। मुझे फर्क नहीं, अगर मुझे छक्के पड़ते हैं और मैं विकेट लेता हूं।'
स्टार ऑलराउंडर ने ऋषभ पंत की भी खुब तारीफ की। हार्दिक बोले, 'हम सभी जानते हैं कि पंत में काफी प्रतिभा है। आखिरकार आज ऋषभ सिचुएशन के हिसाब से खेल रहा था। हमारी साझेदारी ने टीम के लिए गेम को बदल दिया। जिस तरह से ऋषभ ने मैच को खत्म किया वो भी काफी खास था।'
Takes 4 wickets with the ball, A crucial 71 off 55 with the bat!
— OneCricket (@OneCricketApp) July 17, 2022
Stitches a valuable partnership with Pant!
This Indian team looks different with Hardik Pandya...
The man for crunch games!!#INDvENG #ENGvIND #HardikPandya #IndianCricketTeam #RishabhPant pic.twitter.com/4hwCdNqRbV