नागपुर, 30 सितंबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा कि उन्हें और उनके साथ मोहम्मद शमी को सीनियर खिलाड़ी होने के नाते ज्यादा जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने बेंगुलरू में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत के सामने 335 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 313 रन ही बना सकी थी और 21 रनों से मैच हार गई थी।
सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में रविवार को दोनों टीमें यहां के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में उमेश ने कहा, "मुश्किल से मिलने वाली हार के बाद भी टीम का मनोबल अच्छा है। मेरा मानना है कि हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए थे। शमी और मैं काफी दिनों बाद खेले, लेकिन सीनियर होने के नाते हमें जिम्मेदारी लेनी होगी। हमें वो करना होगा जो टीम हमसे चाहती है। शमी और मुझे अंतिम ओवरों में ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी।"