Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH:'बिना किसी वजह के टीम से बाहर कर दिया था', 7 विकेट लेने वाले साजिद खान का कैमरे पर छलका दर्द

पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सात विकेट लेने के बाद कैमरे पर अपना दर्द बयां कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी के बावजूद टीम से बाहर कर दिया।

Advertisement
WATCH:'बिना किसी वजह के टीम से बाहर कर दिया था', 7 विकेट लेने वाले साजिद खान का कैमरे पर छलका दर्द
WATCH:'बिना किसी वजह के टीम से बाहर कर दिया था', 7 विकेट लेने वाले साजिद खान का कैमरे पर छलका दर्द (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 17, 2024 • 04:24 PM

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। पहली पारी में साजिद खान की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को 75 रनों की बढ़त मिल गई। साजिद ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 7 विकेट चटकाए और ये बताया कि वो इस टीम में जगह डिजर्व करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल खोलकर बात की और बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 17, 2024 • 04:24 PM

पाकिस्तान ने 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब उसे ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। जब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष कर रही थी, तब गेंदबाजी विभाग में आमिर जमाल और साजिद खान जैसे खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता दिखाई थी। साजिद ने सिडनी में अंतिम मैच खेला और तीन विकेट चटकाए।

Trending

15 अक्टूबर को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट तक साजिद खान पाकिस्तान के लिए किसी भी प्रारूप में नहीं खेल पाए थे। साजिद ने कहा, "मेरा प्रदर्शन पहले सबसे अच्छा हुआ करता था, लेकिन मुझे ही सबसे पहले बाहर किया गया। मेरी पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। मैंने उनके खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अगली सीरीज में बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया में अबरार को चोट लगी और नोमान का ऑपरेशन हुआ, इसलिए मुझे बुलाया गया। मैंने आखिरी मैच खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। बाकी सब किस्मत पर निर्भर करता है। पिछली सीरीज में मुझे बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिला था, लेकिन इस सीरीज में मौका मिला। मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दूसरे टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम की 118 रनों की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने 366 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। साजिद के 7 विकेट और नोमान अली के तीन विकेट की बदौलत इंग्लैंड की टीम 291 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान ने तीसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत करने से पहले ही 75 रनों की अच्छी बढ़त हासिल की। अब यहां से अगर पाकिस्तान की दूसरी पारी में कोई गड़बड़ नहीं हुई तो ये मैच पाकिस्तान की पकड़ में नजर आ रहा है।

Advertisement

Advertisement