पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट पर अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है। पहली पारी में साजिद खान की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान को 75 रनों की बढ़त मिल गई। साजिद ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 7 विकेट चटकाए और ये बताया कि वो इस टीम में जगह डिजर्व करते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद उन्होंने दिल खोलकर बात की और बताया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छी गेंदबाजी के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
पाकिस्तान ने 2023-24 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब उसे ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। जब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्ष कर रही थी, तब गेंदबाजी विभाग में आमिर जमाल और साजिद खान जैसे खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता दिखाई थी। साजिद ने सिडनी में अंतिम मैच खेला और तीन विकेट चटकाए।
15 अक्टूबर को मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट तक साजिद खान पाकिस्तान के लिए किसी भी प्रारूप में नहीं खेल पाए थे। साजिद ने कहा, "मेरा प्रदर्शन पहले सबसे अच्छा हुआ करता था, लेकिन मुझे ही सबसे पहले बाहर किया गया। मेरी पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी। मैंने उनके खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अगली सीरीज में बिना किसी कारण के मुझे बाहर कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया में अबरार को चोट लगी और नोमान का ऑपरेशन हुआ, इसलिए मुझे बुलाया गया। मैंने आखिरी मैच खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। बाकी सब किस्मत पर निर्भर करता है। पिछली सीरीज में मुझे बांग्लादेश के खिलाफ मौका नहीं मिला था, लेकिन इस सीरीज में मौका मिला। मैं अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं।"
Pakhtoon cricketers are known for their fearless honesty. They speak straight from the heart, without sugarcoating things to appear more appealing. Their statements are bold and factual, reflecting their bravery.
— Ahmer Najeeb Satti (@AhmerNajeeb) October 16, 2024
Sajid Khan exactly did that pic.twitter.com/PwYkthyvln