'मैं 2025 एशेज भी खेल सकता हूं', रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं 40 साल के एंडरसन
ऐसा लग रहा है कि इंग्लैंड के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। अब उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
इंग्लैंड के सीनियर तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वो उतने ही खतरनाक होते जा रहे हैं। फिलहाल 40 साल के एंडरसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच रहे हैं। जी हां, उन्होंने हाल ही में एक एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और बताया कि वो 42 साल की उम्र तक खेलते हुए दिखेंगे।
इसके साथ ही एंडरसन ने ये भी बताया कि पिछले साल इंग्लैंड के कैरिबियन दौरे से बाहर होने के बाद उन्होंने रिटायरमेंट लेने का मन बना लिया था लेकिन उन्होंने जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लिया, लेकिन अब उनका मानना है कि वो 2025 में ऑस्ट्रेलिया में अगली एशेज तक खेल सकते हैं। न्यू ब्रॉडकास्टिंग हाउस में एंडरसन ने कहा, 'निश्चित रूप से एक पल था जब मैंने सोचा कि मैं क्रिकेट छोड़ सकता हूं। मैं यही सोच रहा था कि क्या टीम मैनेजमेंट मुझसे आगे बढ़ना चाहते हैं और युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं? लेकिन मैंने ग्रेग से काफ़ी बात की और मैं बस इसे समझने की कोशिश कर रहा था और जल्दबाजी में कोई फ़ैसला नहीं लेना चाहता था।'
Trending
आगे बोलते हुए उन्होंने बताया, 'अब, हमेशा की तरह अच्छा प्रतीत होता है। ऐसा करने का तरीका निश्चित रूप से बहुत आगे नहीं देखना है। ऑस्ट्रेलिया मीलों दूर महसूस होता है (ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज), लेकिन मुझे बस अपना ख्याल रखने, अच्छी गेंदबाजी करने और विकेट लेने की जरूरत है और ये मुझ पर हावी हो सकता है और मैं सोचूंगा कि मैं एशेज के बाद एक और एशेज में खेल सकता हूं'। जब तक खेलने की एक भावना है और मुझमें वो भूख है, मैं चलता रहूंगा।'
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
इस समय एंडरसन के नाम पर 675 टेस्ट विकेट हैं लेकिन वो इससे भी आगे बढ़ना चाहते हैं। एंडरसन का कहना है कि वो स्टोक्स में एक कप्तान के तहत उनसे कई नई तरकीबें सीख रहे हैं। आपको बता दें कि ब्रैंडन मैकुलम के हेड कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से ही इंग्लिश टीम अलग अंदाज़ में क्रिकेट खेल रही है और उनकी नई अप्रोच ने उन्हें पिछले 10 टेस्ट में से नौ में जीत दिलाई है।