Advertisement

रोहित-कोहली को जगह ना मिलने पर आया गांगुली का बड़ा बयान, बताया टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए या नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से भारतीय टीम जब से बाहर हुई है उसके बाद से विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले है।

Advertisement
रोहित-कोहली को जगह ना मिलने पर आया गांगुली का बड़ा बयान, बताया टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए या नहीं
रोहित-कोहली को जगह ना मिलने पर आया गांगुली का बड़ा बयान, बताया टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए या नहीं (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 08, 2023 • 05:29 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से भारतीय टीम जब से बाहर हुई है उसके बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले है। हालांकि ये दोनों बल्लेबाज टेस्ट और वनडे में खेल रहे है। दोनों के टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने को लेकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। गांगुली के मुताबिक, ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी अभी भी छोटे प्रारूप में टीम के लिए योगदान दे सकते हैं।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 08, 2023 • 05:29 PM

अपने बेस्ट खिलाड़ी चुनें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन हैं। मेरी राय में, विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की T20I क्रिकेट में जगह है और मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कोहली या रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते। कोहली आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे और अगर आप मुझसे पूछें तो टी20 क्रिकेट में दोनों की जगह है। 

Trending

वहीं आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानें वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में जगह नहीं मिली है। इस चीज को लेकर गांगुली ने कहा कि, "उन्हें बस खेलना जारी रखना है। उन्हें जो भी मौका मिले उसमें प्रदर्शन करते रहना होगा। ऐसा हमेशा होता है। टीम में केवल 15 को चुना जा सकता है और 11 खेल सकते हैं। तो, किसी की तो जगह नहीं बनेगी। मुझे पूरा यकीन है कि उनका समय आएगा।"

Also Read: Live Scorecard

भारत वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगा। टी20 इंटरनेशनल सीरीज 3 अगस्त से 13 अगस्त तक खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के साथ होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद भारत चाहेगा कि वो यहाँ अच्छा प्रदर्शन करें। पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाना है।

Advertisement

Advertisement