Advertisement

ऐसा लगा कि मुझ पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है : स्टोक्स

लंदन, 8 अप्रैल।| वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के खाने वाले इंग्लिश गेंदबाज बेन स्टोक्स ने कहा है कि उन्हें ऐसा लगा था कि उस समय उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा

Advertisement
ऐसा लगा कि मुझ पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है : स्टोक्स
ऐसा लगा कि मुझ पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है : स्टोक्स ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 08, 2016 • 04:36 PM

लंदन, 8 अप्रैल।| वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम ओवर में चार छक्के खाने वाले इंग्लिश गेंदबाज बेन स्टोक्स ने कहा है कि उन्हें ऐसा लगा था कि उस समय उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 08, 2016 • 04:36 PM

वेस्टइंडीज को विश्व कप के फाइनल मैच में अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। ऐसा लग रहा था कि स्टोक्स इस मैच को बचा लेंगे लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज कालरेस ब्राथवेट ने एक के बाद एक चार छक्के लगाकर दो गेंद शेष रहते वेस्टइंडीज को खिताबी जीत दिला दी।

Trending

स्टोक्स ने कहा है, "मैंने सोचा कि मैं अभी-अभी विश्व कप हारा हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा था। मैं पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो चुका था। मुझ पर हर एक छक्के के साथ मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा था।"

स्टोक्स का मानना है कि इस घटना के बाद वह एक बेहतर खिलाड़ी बनकर सामने आएंगे। बकौल स्टोक्स, "आज की तारीख में निराशा मेरी सबसे बड़ी भावना है। मेडल लेते वक्त मैंने सोचा था कि मेरी वजह से हमें उप-विजेता के मेडल से संतोष करना पड़ रहा है। असल में हम यह नहीं चाहते थे।" स्टोक्स ने कहा कि मैच के बाद वह ब्राथवेट के व्यवहार से प्रभावित थे क्योंकि ब्राथवेट ने उन्हें 'ब्रिलिएंट लैड' कहकर पुकारा था। बकौल स्टोक्स, "हमने कैरेबियाई टीम के साथ मैच के बाद बीयर नहीं पी लेकिन ब्राथवेट मेरे पास आए और मेरी शर्ट मांगी। मैंने उन्हें अच्छा खेलने की बधाई दी।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement