कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने ऑलराउंड प्रदर्शन से पंजाब किंग्स के खिलाफ आबू धाबी में हुए आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम रोल निभाया। पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए एक ही ओवर में क्रिस गेल औऱ केएल राहुल को आउट किया। इसके बाद 136 के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 7 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली।
राहुल टी-20 क्रिकेट में पोलार्ड का 300वां शिकार बने। इसके साथ ही वह इस फॉर्मेट में 10000 रन के साथ 300 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए।
मैच के बाद पोलार्ड ने कहा, " अपनी 300वीं विकेट हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण था, जब भी मुझे मौका मिलता है मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं। टीम को मुझसे जो चाहिए वह करने में मुझे बहुत खुशी होगी। केएल राहुल के रूप में 300वां टी-20 विकेट हासिल करना काफी स्पेशल था और मैंने इसका बहुत आनंद लिया।”