Mohammed Shami (Mohammed Shami)
भारत ने जब आखिरी बार साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने पहली बार ऑस्ट्रलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की। तब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उस पूरे सीरीज में अहम योगदान दिया था।
शमी ने तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 विकेट चटकाते हुए उस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद थे।
इस बार भी इस अनुभवी गेंदबाज से टीम को ऐसे ही जादुई प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनके दो प्रमुख बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ मौजूद नहीं थे लेकिन इस बार वो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए उपलब्ध है।