Advertisement

आईपीएल 2018 से पहले फैन्स को झटका, अब यह दिग्गज भी लेगा संन्यास

कोलंबो, 9 फरवरी | हाल ही में श्रीलंका की टी-20 में न चुने के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा खेल से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। मलिंगा के अपने भविष्य के बारे में विचार करने के दो और

Advertisement
लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 09, 2018 • 09:22 PM

कोलंबो, 9 फरवरी | हाल ही में श्रीलंका की टी-20 में न चुने के बाद तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा खेल से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। मलिंगा के अपने भविष्य के बारे में विचार करने के दो और कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 और बांग्लादेश के खिलाफ टीम में न चुना जाना भी है। आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा न खरीदे जाने के बाद मलिंगा को मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने अपना गेंदबाजी मेंटॉर नियुक्त किया है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 09, 2018 • 09:22 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मलिंगा के हवाले से लिखा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि मैं भविष्य में कब तक खेल पाऊंगा। अभी मैं चोटों को परखने के लिए घरेलू वनडे क्रिकेट में खेलने के बारे में सोच रहा हूं, लेकिन मैंने अभी तक फैसला नहीं लिया है।" मलिंगा ने यह बात वेबसाइट से स्विट्जरलैंड में आइस क्रिकेट मैच के लिए रवाना होने से पहले कही। 

Trending

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

मलिंगा ने मुंबई का मेंटॉर बनने पर कहा, "मैंने अपने करियर में क्रिकेट और गेंदबाजी के बारे में काफी कुछ सीखा है। इसलिए यह अच्छा है कि मैं उस जानकारी को दूसरों को दे पाऊंगा। मैंने पहले भी आईपीएल में जसप्रीत बुमराह के साथ जानकारी बांटी है। अगर श्रीलंका टीम मुझे चाहती है तो यह मेरे लिए अच्छा होगा कि मैं आने वाली पीढ़ी की मदद कर सकूं।"

Advertisement

Advertisement