अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान बस कुछ ही दिनों में होने वाला है ऐसे में हर भारतीय फैन की निगाहें करुण नायर पर हैं। नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की चमत्कारिक औसत से रन बनाए हैं और उनके बल्ले से पांच शतक भी निकले हैं ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा।
हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज करुण नायर पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे। आठ मैचों में, नायर केवल एक बार आउट हुए हैं और जिन सात पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है, उनमें से उन्होंने छह बार 50 का आंकड़ा पार किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाफ शुरुआती मैच में नाबाद 44 रन उनका अब तक का सबसे कम स्कोर रहा है। ऐसे में उनका नाम हर किसी की ज़ुबान पर है।
नायर के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, "करुण नायर, आप जिस फॉर्म में हैं, उसे देखना अविश्वसनीय है। यहां तक कि मयंक अग्रवाल भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन खूबसूरती ये है कि ये ऐसे समय में आ रहा है जब भारतीय वनडे सेटअप लगभग तैयार है। इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हो सकते। हां, करुण नायर को टीम में लाना बहुत लुभावना है और मुझे लगता है कि उन्होंने बातचीत का हिस्सा बनने का अधिकार अर्जित किया है।"