Karun nair champions trophy 2025
'मुझे नहीं लगता करुण नायर चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे', दिनेश कार्तिक ने तोड़ दिया नायर के फैंस का दिल
अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान बस कुछ ही दिनों में होने वाला है ऐसे में हर भारतीय फैन की निगाहें करुण नायर पर हैं। नायर ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में 752 की चमत्कारिक औसत से रन बनाए हैं और उनके बल्ले से पांच शतक भी निकले हैं ऐसे में करोड़ों भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा।
हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज करुण नायर पाकिस्तान और यूएई में होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे। आठ मैचों में, नायर केवल एक बार आउट हुए हैं और जिन सात पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है, उनमें से उन्होंने छह बार 50 का आंकड़ा पार किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के खिलाफ शुरुआती मैच में नाबाद 44 रन उनका अब तक का सबसे कम स्कोर रहा है। ऐसे में उनका नाम हर किसी की ज़ुबान पर है।
Related Cricket News on Karun nair champions trophy 2025
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago