भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक वीडियो के जरिए उन्होंने अपना दिल खोलकर इस बारे में बात की। शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली के टेस्ट करियर से संन्यास को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था और उन्हें शानदार फेयरवेल दिया जाना चाहिए था।
शास्त्री ने कहा कि अगर वो सेलेक्टर होते तो वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद उन्हें फिर से कप्तान बना देते। कोहली ने पिछले महीने आईपीएल 2025 के बीच में ही अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया। उन्होंने भारत के लिए 123 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक शामिल हैं।
शास्त्री ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "जब आप जाते हैं, तब लोगों को एहसास होता है कि वो कितने बड़े खिलाड़ी थे। मुझे दुख है कि वो चले गए, जिस तरह से वो गए वो काफी दुखद है। मुझे लगता है कि इसे बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था और अधिक बातचीत होनी चाहिए थी। अगर मेरा इससे कोई लेना-देना होता, तो मैं ऑस्ट्रेलिया के बाद सीधे उन्हें कप्तान बना देता।"