आईपीएल 2023 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राइली रूसो (Rilee Rossouw) के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से पंजाब किंग्स को 15 रन से मात दी। पंजाब की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि आखिरी ओवर स्पिनर से करवाने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। इस ओवर को हरप्रीत बरार ने कराया था और उन्होंने 23 रन दे दिए थे।
मैच के बाद धवन ने कहा, "यह निराशाजनक था। हमने पहले छह ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की, हमें कुछ विकेट लेने चाहिए थे। यह एक करीबी मैच था। नो बॉल के बाद उम्मीद जगी थी, लिवी ने शानदार पारी खेली। मुझे लगा कि आखिरी ओवर में स्पिन गेंदबाजी करने का मेरा फैसला उल्टा पड़ गया। हमारे गेंदबाजों ने पावरप्ले में गेंद को ऊपर पिच नहीं कराया। हमने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया और पहला ओवर भी मेडन था - हमने वहां छह गेंदें गंवाईं।"
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 213 रन का विशाल स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 82(37)* रन राइली रूसो के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। ये आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 54(38) रन का योगदान दिया।