Advertisement
Advertisement
Advertisement

रवि शास्‍त्री ने जब कुलदीप यादव को बोला था नंबर 1 स्पिनर, तब खुदको कुचला महसूस कर रहे थे अश्विन

Bowler Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जब रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशी...

Advertisement
Cricket Image for रवि शास्‍त्री ने जब कुलदीप यादव को बोला था नंबर 1 स्पिनर, तब खुदको कुचला महसूस कर
Cricket Image for रवि शास्‍त्री ने जब कुलदीप यादव को बोला था नंबर 1 स्पिनर, तब खुदको कुचला महसूस कर (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 21, 2021 • 01:59 PM

Bowler Ravichandran Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री पर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि जब रवि शास्त्री ने कुलदीप यादव को विदेशी जमीन पर टीम का नंबर एक गेंदबाज बताया तो वह काफी कुचला महसूस कर रहे थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 21, 2021 • 01:59 PM

पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में सि़डनी टेस्ट के दौरान कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए थे। वह मैच बारिश के कारण ड्रा हो गया था। जिसके बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अश्विन की चोट और फिटनेस को पॉइंट करते हुए कहा था कि कुलदीप भारतीय टीम के लिए विदेशी जमीन पर नंबर वन स्पिन गेंदबाज हैं।

Trending

अश्विन से जब रवि शास्त्री के इस कमेंट के बार में सवाल किया गया, जब उन्होंने बताया कि वह सुनना बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। इस दिग्गज गेंदबाज ने इस पर बात करते हुए कहा, “मैं रवि भाई को बहुत सम्मान देता हूँ। हम सब करते हैं और मैं समझता हूं कि हम सब कुछ कह सकते हैं। हालांकि, उस पल मैं कुचला महसूस कर रहा था। बहुत कुलचा। हम सभी इस बारे में बात करते हैं कि अपने साथियों की सफलता पर खुश होना कितना महत्वपूर्ण है और मैं कुलदीप के लिए खुश था। मैं ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हासिल नहीं कर पाया लेकिन उसके पास ऑस्ट्रेलिया में पांच विकेट हैं। मुझे पता है कि यह कितना बड़ा है। यहां तक ​​​​कि जब मैंने अच्छी गेंदबाजी की है, तब भी मैं पांच विकेट नहीं ले पाया था।"

अश्विन ने अपने बुरे दौर के बारे में क्या कहा?

इस दौरान अश्विन ने अपने बुरे दौरे के बारे में भी बात की उस दौरान वह क्रिकेट से संयास लेने की सोच रहे थे। उन्होंने कहा "2018 से 2020 के बीच मैंने कई बार खेल को छोड़ने पर विचार किया। मैंने सोचा, मैं बहुत कोशिश कर रहा था, लेकिन यह नहीं हो पा रहा था। मैं जितनी ज्यादा कोशिश किया, उतना ही दूर महसूस किया। मैंने कई वजहो से संयास लेने के बारे में सोचा। मुझे लगा कि लोग मेरी चोटों के प्रति संवेदनशील नहीं है। मुझे ऐसा लगा कि बहुत से लोगों का समर्थन किया गया है, मेरा क्यों नहीं? मैंने कुछ कम नहीं किया था। मैंने टीम के लिए कई मैच जीते है और मैं समर्थन महसूस नहीं कर रहा था।"  

उन्होंने इस पर आगे भी बात की और शास्त्री के कुलदीप की खुद से तुलना पर कहा कि कई मौकों पर मैंने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन पांच विकेट नहीं ले पाया. इसलिए मैं उसके लिए काफी खुश हूं और ऑस्ट्रेलिया में जीतना वैसे ही काफी खुशी भरा था। लेकिन यदि मैं टीम की उस खुशी और सफलता में शामिल होता हूं तब मुझे महसूस होना चाहिए कि मैं उसमें शामिल हूं। अगर मुझे महसूस होगा कि मुझे अकेला छोड़ दिया गया है तो फिर मैं कैसे टीम या टीम के साथी की सफलता की पार्टी को खुशी मना पाऊंगा?

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

जानकारी के लिए बता दें कि वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो की लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद है। वह अब तक 81 मैचों की 152 पारियों में कुल 427 विकेट चटका चुके हैं। इस लिस्ट में अश्विन से आगे सिर्फ पूर्व वर्ल्डकप विजेता कप्तान कपिल देव(434) और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले(619) ही हैं।

Advertisement

Advertisement